निषाद पार्टी द्वारा पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन।

सत्यम् लाइव, 25 फरवरी 2023, लखनऊ। बीते दिन नोएडा में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो द्वारा निषाद पार्टी सुप्रीमो पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर निषाद पार्टी के मा० विधायक ई० सरवन निषाद के नेतृत्व मे शनिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल (निषाद पार्टी) द्वारा लखनऊ के 01 विक्रमादित्य मार्ग से GPO तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिसमे निषाद पार्टी के मा० विधायक ई० सरवन निषाद के नेतृत्व मे मा० विधायक मेहदावल श्री अनिल त्रिपाठी, मा० विधायक ज्ञानपुर श्री विपुल दुबे, मा० विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, मा० विधायक खड्डा श्री विवेकानंद पांडेय, मा० विधायक नौतनवां श्री ऋषि त्रिपाठी, मा० विधायक मझवा डॉ विनोद बिंद, मा० विधायक तमकुहीराज डॉ असीम राय, मा० विधायक बांसडीह श्रीमती केतकी सिंह, मा० विधायक जयसिंहपुर (सुल्तानपुर) श्री राजबाबू उपाध्याय, समेत सैकड़ो की संख्या में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमों के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर उनके द्वारा दिये गए शब्दों को वापस लेने की मांग की।

श्री निषाद जी ने कहा कि निषाद पार्टी सुप्रीमो केवल एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नही है वो उत्तर प्रदेश के 18 फीसदी मछुआ आबादी के सड़क से लेकर सदन तक नुमांइदे हैं। मछुआ समाज के हक हकूक की बातों को सड़क से सदन तक मे उठाने का कार्य करते हैं और ऐसे महान व्यक्ति को सपा अध्यक्ष द्वारा आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करना हमारी पार्टी ही नही मछुआ समाज को भी स्वीकार्य नही है और हम मांग करते हैं कि सपा अध्यक्ष अपने दिए गए बयान को वापस लें अन्यथा वो दिन दूर नही है कि समाजवादी पार्टी के लोगों को मछुआ समाज गाँव मे घुसने नही देगा। श्री निषाद जी ने कहा कि निषाद पार्टी के सभी 10 विधायक सदन में भी सपा अध्यक्ष के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Ads Middle of Post
Advertisements

निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविन्द्र मणि निषाद जी ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने दिए गए बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह मछुआ समाज का अपमान है, क्योंकि निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश की 18 फीसदी आबादी के नेता है, और इस बात को अखिलेश यादव भी अच्छे से जानते हैं, उन्होंने कहा कि कोई इस घमंड में ना रहे कि गोरखपुर उपचुनाव 2018 उनकी पार्टी या यादव समाज के वोट से जीतें हैं, 2018 की जीत डॉ संजय निषाद और निषाद समाज की जीत थी, आज हमारे नेता को अपमानित किया जा रहा है तो ऐसे में मछुआ समाज 2024 में समाजवादी पार्टी सुप्रीमों को लोकसभा में 04 से शून्य पर लाने का काम करेगा।

विशेष संवाददाता

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.