दिल्ली प्रदेश में अभी कोरोना बेड 6600 हैं, जिसमें से 4500 अभी खाली हैं। अभी तक जीटीवी अस्पताल मेें 1000 वेड थे अब 500 बेड और बढाकर 1500 कर दिये गये हैं।
सत्यम् लाइव, 31 मई 2020, दिल्ली।। आज दिल्ली केे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ रहे हैं और यह चिंता का विषय है, लेकिन अभी घबराने की बात नहीं है। उन्होंंने कहा कि पिछले सप्ताह हमारे पास 4500 कोविड के जिसे बेड थे, लेकिन आज की तारीख में 6600 बेड उपलब्ध हैं। 14 मई को दिल्ली में करीब 8500 मरीज थे और वर्तमान समय में करीब 18,549 हजार हैं। शनिवार को 1163 मामले सामने आए। दिल्ली में पिछले 15 दिनों में करीब बडी संख्या में मरीज बढ़े हैं। अत: सरकार ने मरीजों के लिये अस्पतालों में बेड की संख्या बढाने के निर्देश दिये हैं। शाहदरा केे जीटीबी अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए 1500 बेड और लगाये गये हैंं। दिल्ली सरकार ने कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड -19 घोषित, जीटीबी अस्पताल में 1 हजार अतिरिक्त बेेड बढाने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार ने तीन अस्पताल जीटीबी 500 बेेड के साथ ही दीप चंद बंधु 200 बेेड, सत्यवादी राजा हरिशचंद्र 200 बेेड को कोरोना मरीजों के लिए तैयार किये हैं। अब जीटीबी में 1 हजार से बढाकर 1500 बेड कर दिया है। दिल्ली के दो अस्पतालों में एलएनजेपी में 2000 बेड और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 500 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व थे। साथ ही पूरी तरह से एतियात वर्ती जा रही है। इन तीनों ने अस्पताल के एमएस को 2 जून तक कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 3400 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व हो हो गए हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार हम इस बढते हुए कोरोना संकट से निपटने के लिये तैयार रहने काेे कहा है।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply