भारी बारिश से जयपुर के सड़को पर लबालब पानी, कमर तक भरा पानी
सत्यम् लाइव, 14 अगस्त 2020, दिल्ली।। बुधवार रात से दिल्ली में हो रहीं बारिश ने दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत पहुँचाई है। तो इसके साथ ही दिल्ली में जगह-जगह पानी भरने की विडियों भी आ रहे है। तो वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज ,शुक्रवार के सुबह से हो रही भारी से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है।
बारिश इतनी तेज हुई की शहर भर की सड़के पानी में डूब गई, काॅलोनियों व निचले इलाके जलमग्न हो गए है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। अजमेंर,भीलवाड़ा और राजसमंद में रेडअलर्ट जारी किया गया है। इस समय भारत के सभी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। वही कूछ दिन पहले कर्नाटक में भारी से पूरा शहर जलमग्न हो गया था। फिर उसके बाद मुम्बई में भी बारिश का जारी है। वहा तो 12 घंटे की बारिश ने लोगो को फजिहतमेें डाल दिया मूसलाधार बारिश ने लोगों के घरों में पानी पहुँचा दिया । घरों में पानी ऐसे जा रहा था मानों की कोई नहर का पानी छोड़ दिया हों।
मंसूर आलम
Leave a Reply