सत्यम् लाइव, 27 अगस्त 2020, दिल्ली।। भारत में बारिश ने पिछले साल से ही कहर बरपा रखा है धीरे धीरे करते हुए लगभग पूरा देश में बारिश ने जमकर जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है बुधवार रात को प्रारम्भ हुई हिमांचल प्रदेश में बारिश से कई नेशनल हाईवे बन्द कर दिये गये हैं। पठानकोट मंडी एनएच कोटला के भाली के पास भारी चट्टटान गिरी हैै तथा कई पेड टूट चुके हैं। चण्डीगढ – मंडी का कुल्लू एनएच पूरी तरह से टूट गया है वैकल्पिक माग बजौरा रोड भी जीरो प्वाइंट के पास बन्द है। कुल्लू में रातभर से मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश से पागल नाला अवरुद्ध हो गया है। रोहतांग समेत लाहौल की चोटियों में हिमपात हुआ है औट टनल पानी से लबालब हो गई है। किरतपुर-मनाली एनएच में वाहनों की बहुत धीरे गति से आ जा सकते हैंं। गोहर के गड़ाहरी गांव में पहाड़ी से मलबा गिरने से एक वाहन दब गया।
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.