अब छात्र 1 साल में 4 बार दे सकेंगे JEE एग्जाम…

0
1
Jee Main 2020 Registration Important Dates Examination Pattern Body Images

सत्‍यम् लाइव, 16 दिसम्बर 2020, दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (#Joint Entrance Examination or JEE) दो अलग-अलग परीक्षाओं द्वारा गठित है – जेईई मेन (JEE Main) और (#JEE Advanced). अब से हर साल जेईई परीक्षा चार बार होगी |

देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) में 4 बार होगी. यह परीक्षा फरवरी से मई तक आयोजित की जाएगी. इन चारों महीनों में देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा आयोजित होगी |

Exams 1598970519

मर्जी से चुनें महीना
एमएचआरडी (Ministry of Human Resource Development) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिया है कि फरवरी , मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा आयोजित की जाए. पहली जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) 23 फरवरी से 26 के बीच आयोजित होगी. छात्रों को राहत देते हुए निर्णय लिया गया है कि वे अपनी मर्जी से कभी भी इन चार आयोजनों में परीक्षा दे सकते हैं यानी छात्र परीक्षा का महीना अपनी मर्जी से चुन सकेंगे. कोई स्टूडेंट 4 बार परीक्षा देता है तो जिसमें सबसे अच्छे नंबर होंगे वो माने जाएंगे |

13 भाषाओं में परीक्षा
इसके अलावा इस साल 13 भाषाओं में यह परीक्षा होगी. एमएचआरडी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिया है कि वे कम से कम 13 भाषाओं में परीक्षा कराने की तैयारी करें. इन भाषाओं में असमी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्‍नड़, मराठी, उड़िया, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं |

देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) में 4 बार होगी. यह परीक्षा फरवरी से मई तक आयोजित की जाएगी. इन चारों महीनों में देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा आयोजित होगी.

Ads Middle of Post
Advertisements

यह भी पढ़ें: यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता एई प्रशिक्षु सिविल…

जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दिया गया है |

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 15 दिसंबर
ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 15 जनवरी
अप्लीकेशन फीस की आखिरी तारीख- 16 जनवरी
करेक्शन की तारीख- 18 जनवरी, 2021

सीमा (संवाददाता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.