- टिकट बुकिंग में वेटिंग की सुविधा दे सकता है, रेलवे।
- सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगी टिकट बुकिंग
- इन ट्रेन की टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू हो सकती है।
सत्यम् लाइव, 14 मई, 2020 दिल्ली।। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लाॅकडाउन में समय के साथ-साथ जरूरी सुविधाए भी दी जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 22 मई से रेलवे , मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। हाल ही में रेलवे ने लाॅकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे श्रमिक ट्रेन की शुरूआत कर चुका है। इसके अलावा रेलवे ने राजधानी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। सूूचना के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। अभी तक चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग में यह सुविधा नहीं है। टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू हो सकती है। टिकट बुकिंग का माध्यम ऑन लाइन नहींं रहेगा। ट्रेनों के मार्ग की घोषणा 15 मई से पहले सकती है साथ ही श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तरह ही, शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इस सुविधा के शुरू होने से मध्यम वर्ग को खासी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इन एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी फस्ट क्लास मे वेटिंग के 20 टिकट रहेेगी। वहीं, एसी सेकेंड क्लास और एसी थर्ड क्लास में वेटिंग के 50 रहेगी। बोर्ड के इस आदेश में संकेत दिया गया है कि रेलवे वर्तमान एसी ट्रेनों के बजाय मिश्रित सेवाएं की योजना बनाऐ अर्थात् छोटे स्टेशन भी अब रेल रोकने का प्रावधान किया जायेगा। अब शायद सभी को रेलवे की अग्रिम सेवा की सूचना जल्द ही मिल सकती है। अभी तक के प्राप्त आदेश में ई-टिकट की कंफर्म बुकिंग होगी साथ ही वेटिंग लिस्ट टिकट धारियों के लिये स्टाफ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। रेल मंत्रालय की तरफ से संशोधित करके बताया गया है कि 22 मई से 1-एसी में अधिकतम 20 सीटें, एग्जक्यूटिव क्लास में 20, सेकेंड क्लास एसी में 50, थर्ड क्लास एसी में 100, चेयर कार एसी में 100 और स्लीपर क्लास में 200 तक ही वोटिंग होगी। साथ ही रेलवे ने भी यात्रियों से आरोग्य सेतूू एप को डाउनलोड करने के लिये प्रात्साहित किया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके और सोशल डिस्टिेंंसिंग का पालन करने को कहा है।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply