सत्यम् लाइव, 25 मार्च 2023, दिल्ली।। कांग्रेस सांसद पर किया गये निर्णय को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि One Nation One Party, One Nation One Leader यही चाहते हैं ये।भारतीय जनता पार्टी के बारे में ऐसा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस वर्त्ता करते हुए कहा कि भारत की पूरी जनता को मिलकर ही इस विषय पर कार्य करना होगा।
आज देश में जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है। विपक्ष को ख़त्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं। मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है।
उन्होंने कहा कि मुझे एक आटो वाला मिला जो कह रह था कि हवार्टअप करते हुए डर लगता है कि कहीं मुझे पकड़ न लिया जाये। इसी अवस्था में आज जज, मीडिया, सारी ही जनता ही रही है सभी डरे हुए हैं सिर्फ यही स्वयं को सत्तासीन में रहते हुए सब कुछ करना चाहते हैं। शेष सभी को डराकर रखना चाहते हैं
दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गॉधी को लोकसभा की सदस्यता से बरखास्त कर दिया गया है इसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूॅ जबकि मैं स्वयं कोर्ट के आदेश की इज्जत करता हॅू परन्तु जिस तरह से उनको ज्यादा से ज्यादा सजा के 24 घंटे के अन्दर उनकी सदस्ता समाप्त कर दी गयी। ये ठीक नहीं है। ये सिद्ध करता है कि ये अपने सिवा किसी और को नहीं देखना चाहते हैं जबकि 130 करोड़ जनता को लोकतन्त्र कहते हैं कोई भी पार्टी कभी सरकार नहीं होती है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply