सत्यम् लाइव, 10 जून 2020, दिल्ली।। पूरा दिन दिल्ली में कडाके की गर्मी रहने केे बाद अचानक शाम को बादल आ जाते हैं और जोर की ऑधी चलने लगती है और तेेजी से बारिश होने लगती है। बारिश बहुत देर तो नहीं होती है परन्तु ऑधी की गति से गणेश नगर में एक पेड को तोडने वाली जरूर होती है ऐसे ही कई स्थलों से बारिश के साथ तेज ऑधी केे कारण नुकसान होने की खबर आ रही है परन्तु बहुत ऐसा कोई विशेष नुकसान को नहीं कहा जा सकता है। बढती गर्मी से भले उस समय राहत की सॉस ली जा रही थी परन्तु ये मात्र क्षणिक था अब गर्मी उतनी तो नहीं है क्योंकि हवा ठण्डी है परन्तुु अभी गर्मी फिर से बढती हुई नजर आ रही है क्योंकि बादल अभी भी छाये हुए हैंं
पत्रकार राज बहादुर
Leave a Reply