अयोध्या में रामलला के विग्रह रूप में राम प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक घड़ी में पुलिस भी हुई राममय

6ec1005fb45e408a952c7f824d48cb64

सत्यम् लाइव, 23 जनवरी 2024, ग़ाज़ियाबाद : 22 जनवरी 2024 को भविष्य में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा, जब दिवाली ना होने पर भी भारत के साथ-साथ पूरा विश्व दीपोत्सव की रोशनी से जगमगा गया। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के विग्रह की स्थापना की खुशी का असर भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में देखा गया, जहां देश भर में जगह-जगह लोगों द्वारा भंडारे एवं प्रसाद वितरण के साथ-साथ दिवाली जैसा दीपोत्सव भी मनाया गया। देश भर में लोग राम के भजनों पर थिरकते दिखे तथा आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार करते भी दिखाई दिए।

1000139770

इसी कड़ी में आम जनमानस के साथ-साथ देश की पुलिस भी पीछे नहीं रही। जगह-जगह पुलिस के जवानो द्वारा दीपोत्सव मना कर अपनी खुशी का इजहार किया गया, तथा कई जगह पर पुलिस प्रशासन द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात यातायात उप निरीक्षक रामपाल खोखर द्वारा भी पुराने बस अड्डे पुल के नीचे ट्रैफिक बूथ पर दीप जलाकर तथा मिठाई बांटकर भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को मानते हुए देखा गया। यातायात उप निरीक्षक द्वारा अपने बूथ पर दीपो द्वारा श्री राम के नाम को आकृत करते हुए बड़ा ही सुन्दर स्वरूप दिया गया, जिसको देख कर वहा उपस्थित लोगो द्वारा प्रशंसा की गई।

Ads Middle of Post
Advertisements
1000139768

रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरा देश राममय दिखा, वही विश्व के अन्य कई देशों में भी इस खुशी की जगमगाहट देखी गई।

संवाददाता : राहुल वशिष्ठ

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.