स्कूल और कॉलेज को खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी
सत्यम् लाइव, 26 अगस्त 2020, दिल्ली।। मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान मेट्रो को बंद कर दिया गया था, जो अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। अब ऑनलाक की प्रक्रिया को आगेे बढाते हुए इसी हफ्ते जारी होने वाले अनलॉक-चार के दिशानिर्देश में गृह मंत्रालय मेट्रो ट्रेन को चलाने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है हो सकता हैै कि पूरे देश में, एक सितंबर से मेट्रो ट्रेन सेवाएं फिर शुरु हो सकती हैं। वैसे राज्य सरकारें चाहें तो कोरोना की स्थानीय स्थिति को देखते हुए इसके परिचालन पर रोक लगा सकती हैं। ताेे वही अभी भी स्कूल, सिनेमा हॉल और बार को खोलने की अनुमति नहींं मिलेगी । गृहमंत्रालय के उच्च अधिकारी सूत्रों के अनुसार कोरोना के कारण देश की बंद अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के तहत इस बार मेट्रो सेवाओं के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। मेट्रो के परिचालन की अनुमति मिलने से शहरी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही में आसानी होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से चरणबद्ध तरीके मेट्रो के परिचालन की अनुमति देने का अनुरोध किया था।फिलहाल स्कूल और कॉलेज को खोलने की अनुमति नहीं है वहीं आई.टी.आई, आइ.एम.एम और विश्वविद्यालय जैसे उच्चतर शैक्षिक संस्थानों को खोलने की अनुमति देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति देने की संभावना से भी इन्कार किया गया है।
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.