लॉकडाउन पर क्या होगा? कल सुबह 10 बजे
सत्यम् लाइव, 13 अप्रैल 2020, दिल्ली, नोवेल कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन को लेकर दिनांक 14 अप्रैल 2020 दिन को प्रात: 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे। देश के समस्त मुख्यमंत्री के साथ शनिवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करके में कहा कि आम जनता का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ देश की समृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य समृद्धि एवं स्वस्थ भारत के लिये यह जरूरी है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत के अधिकतर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक और बढाने का आग्रह किया। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इस आग्रह पर विचार कर रही है।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.