सत्यम् लाइव, 3 अगस्त 2021, दिल्ली।। दिल्ली कैबिनेट द्वारा पास किया गया प्रस्ताव। अब केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। प्रस्ताव ये है कि दिल्ली विधायक की सैलेरी का बेसिक जो अभी तक 12,000 रूपये था अब 30,000 रूपये होगा। और जो अभी तक कुल 54 हज़ार रुपये मिलती थी अब वो 90 हजार रूपये मिलेगी। केन्द्र सरकार की मंजूरी होते ही अच्छे दिन आना तय हैं। अब कुल मिलाकर जनता की सेवा करने का लाभ ऐसे मिलेगा।
बेसिक वेतन – 30,000
चुनाव क्षेत्र भत्ता – 25,000
सचिवालय भत्ता – 15,000
वाहन भत्ता – 10,000
टेलीफोन – 10,000
कुल – 90,000
दिल्ली अपने विधायकों को कई अन्य सुविधाएं और भत्ते प्रदान नहीं करता है जैसे घर और कार्यालय का किराया भत्ता तथा कर्मचारियों का खर्चा नहीं दिया जाता है।
सुनील शुक्ल




















