
सत्य्रम् लाइव, 19 अगस्त 2020, दिल्ली।। कोरोना वायरस के साथ ही लॉकडाउन और मास्क का भरपूर विरोध यूरोप के कई देशों में चल रहा है और अब भारत में भी कई स्थलों पर प्रारम्भ हो चुका है एक तरफ 15 अगस्त को ”मास्क जलाओ, आजादी पाओ” पर बहुत बडी संख्या में लोगों ने मास्क जलाये तो दूसरी तरफ बिहार में लॉकडाउन-7 की घोषणा की जाती है तो दूसरी तरफ बेगूसराय की जनता लॉकडाउन का विरोध करते हुए सडको पर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगती है। लॉकडाउन के खिलाफ जिला शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुई जनता ने अपनी दुकानें खुलवाई तथा ठप पडे व्यापार को पुन: चालू करने का प्रयास भी किया। पुलिस बल ने शान्त कराने का प्रयास किया परन्तु अब व्यापारी मानने को तैयार नहीं है और कहता है कि भूखमरी के कारण मरने से अच्छा है कि कोरोना होकर मरें। लखीसराय जिले में मंगलवार की सुबह शहर के दुकानदार सड़क पर उतर गए। दुकानदारों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शहर की मुख्य सड़कों को दो अलग-अलग समय पर दो जगहों पर जाम कर दिया। लॉकडाउन से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply