जी-20 सम्मेलन के लिये जन जागरूकता प्रसार आयोजन

Images

सत्यम् लाइव, 23 जनवरी, 2023 उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश में फरवरी में होने वाला जी-20 सम्मेलन को लेकर व्यापक जनजागरूकता का प्रचार-प्रसार हेतु शनिवार को ‘‘रन फॉर जी-20 वॉकाथन’’ का आयोजन किया गया। इन चार शहरों में राजधानी लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतम बुद्धनगर में वॉकाथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9 बजे अपने पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से फ्लैग ऑफ करके एक साथ चारों शहरों में वॉकाथन का शुभारंभ किया।

फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में सम्मबोधन करते हुए मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को जी-20 सम्मेलन के आतिथ्य का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस सम्मेलन के जरिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर में उत्तर प्रदेश की छवि, यहां की संस्कृति, खानपान और डिजिटल यूपी को प्रदर्शित करने का अवसर हमें मिला है।

Ads Middle of Post
Advertisements

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम का अर्थ ‘‘एक धरती, एक परिवार’’ एक भविष्य के संकल्प के साथ इस वर्ष भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में जी-20 सम्मेलन के अलग-अलग दिवसों पर कुल 11 बैठकों का आयोजन होगा। जी-20 सम्मेलनों के उपलक्ष्य में आज से प्रदेश में व्यापक तौर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो रही है आज वॉकाथन और मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है।

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.