राजनीति अपने उठान पर है क्योंकि पहले बिहार जैसे और फिर उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेश में चुनाव लगा हुआ है जिस विकास की बात आज की जा रही है वो कब चालू हुआ ये कहना कठिन नहीं है परन्तु सबको विकास तो वही दिखाई देता है जो नेता और अभिनेता दिखाता है और जो विकास नेता और अभिनेता दिखा रहे हैं वो पराई सम्पित्ति से हो रहा हैै जो कभीी नहीं हाेे सकता है और पर्यावरण को नुकसान भी पहुॅॅचाता है। फिर भी वो विकास भी कहीं नहीं हो रहा है। ऐसा ही बिहार जिले में बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया के साथ हुआ हैै तो वहॉ की जनता ने उन्हें खदेड लिया और उन्हें अपने साथियों साहित वापस जाना पडा। जागरूक जनता अब सचमूच का विकास देखना चाहती हैै जो कोई भी भारतीय सरकार दे नहीं सकती है क्योंकि उस विकास की अनुमति पर्यावरण नहीं देता है। बहराल चुनाव सर पर है और कुर्सी के मोह केे कारण कशाकशी चल रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है, वीडियो शेयर करके लिखा है है, “BJP विधायक को जनता खदेड़ रही है। 15 वर्षों का विकास तैर रहा है। रविशंकर प्रसाद जी का भी गुणगान हो रहा है। पटना महानगर में वार्ड मेंबर से लेकर सांसद वर्षों से BJP/NDA के है इसलिए पटना की नरक जैसी स्थिति है। जनता को अब सोचना चाहिए। बदहाल व्यवस्था का कोई जवाब है @NitishKumar जी?”
वीडियो में सिक्किम के माननीय राज्यपाल के सुपुत्र और पटना के दिघा विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक संजीव चौरसिया को स्थानीय जनता खदेड़ रही है। बिहार में 15 वर्षों का सुशासनी विकास तैर रहा है। रविशंकर प्रसाद जी का भी गुणगान हो रहा है। आप भी अपने क्षेत्र को देख लीजिए कि सड़को–नालियों की जो स्थिति है उसकी जांच परख करके रख लीजिए और जब आपका विधायक सांसद वोट के लिए जीभ लटकाए, आपके दरवाजे पर आए तो लेे जाइए। उसे उसी नर्क में जहां उसने लाकर आपको छोड़ा है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply