सत्यम् लाइव, 28 सितम्बर 2020, दिल्ली।। शाहजहॉ में खेले जा रहे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन ने बॉउंड्री लाइन पर अपनी हैरतअंगेज तरीके से फील्डिंग का उदाहरण पेश किया।

मुरुगन अश्विन के ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक जोरदार शॉट बॉउंड्री पार के लिये खेला जो निश्चित ही छक्का होने जा रहा था परन्तु निकोलस पूरन ने बॉउंड्री लाइन के बाहर जाती हुई गेंद को हवा में उछलकर स्वयं को बाहर फेंकते हुए छक्का बचा लिया।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को 2 रन पर ही सन्तोष करना पडा। इसेे देखकर हर कोई आश्चर्य में पड गया। इस स्वयं सचिन ने भी ट्वीट कर कहा कि मैंने पहली बार ऐसा देखा है।
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.