सत्यम् लाइव , 10 जनवरी 2024, आगरा । क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधन कार्यालय पर काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की आने जाने वाले यात्रियों के मोबाइल फोन गुम हो जाते हैं, तथा कभी-कभी कुछ यात्री अपना मोबाइल फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं, जिसकी सूचनाओं रेलवे विभाग को काफी दिनों से प्राप्त हो रही थी तथा अगस्त माह से अभी तक की सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा गुम हुए सभी मोबाइलों की सघनता से तलाश की गई।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा आदित्य लांगे द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षकों को सभी गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में रेलवे विभाग सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार द्वारा अथक प्रयास करते हुए अगस्त से लेकर अब तक का सारा डाटा खंगालते हुए सफलता हासिल हुई।
रेलवे पुलिस द्वारा लगभग एक करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपए के मोबाइल बनावट किए गए, जिसमें सैमसंग आईफोन वनप्लस जैसे महंगे ब्रांड के मोबाइल भी शामिल है। जिन यात्रियों के मोबाइल गुम हो गए थे, उनको रेलवे पुलिस द्वारा सूचित करते हुए तथा कार्यालय पर आकर अपने मोबाइल ग्रहण करने को अवगत करा दिया गया है।
संवाददाता :शरद शर्मा
Leave a Reply