सत्यम् लाइव, 15 अगस्त 2020, दिल्ली।। टिकटॉक के प्रतिबन्ध पर भारतीय जन मानस में जो प्रसन्नता की लहर छायी थी उसके काले बादल बनकर अब भारतीय उद्योग के उद्योगपति रिलायन्स के स्वामी ही टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ भारतीय कारोबार में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहे है। जून में 59 चाइनीज एप्स पर पहले प्रतिबंध लगाया गया था जिसमें शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक भी था। उसके बाद जुलाई के अंत में भी 15 अन्य चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने रिलायंस के टॉप अधिकारियों से मुलाकात हो चुकी है खबर है कि बातचीत फिलहाल शुरुआती स्तर पर ही है। अमेरिका में भी टिकटॉक पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है उसकेे लिये टिकटॉक की बातचीत माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर के अलावा कई कंपनियों के साथ चल रही है। टिकटॉक का प्रबल दावेदार के रूप में माइक्रोसॉफ्ट को माना जा रहा है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply