सत्यम् लाइव, 16 जून 2020, दिल्ली।। जम्मू और कश्मीर के निर्देशको के कार्यलयों में जो शिक्षक अटैच है उस पर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव असगर समून ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अपने अपने कार्यालयों में अटैच अध्यापकों के प्रस्ताव बनाकर भेजें जिससे उन्हें स्कूलों में पढाने के लिये तैनात किया जा सकेेे। मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जोनल शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में, अटैच सभी अध्यापकों को हटाए और अध्यापन में लगाए। उन सभी अध्यापकों को छोड़ दिया जाए, जिनकी कोविड-19 में डयूटी लगी हुई है। साथ ही कहा है कि सभी प्राइवेट स्कूलों को फिर से कहा मासिक ट्यूशन फीस ही लें। विभाग के निदेशक युनूस मलिक ने तीस मार्च 2020 के आदेश कर कहा था कि कि साल 2020-21 के सत्र में फीस में बढ़ोतरी न करें।
इससे पहले असगर समून ने कहा था कि शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास लगातार करते आ रहा है। इसके लिए बकायदा टास्कफोर्स बनाई गई है जो समय समय पर इसमें बेहतरी को लेकर योजनाएं बनाती आ रही है। ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कुछ बच्चों को इंटरनेट सेवा न मिलने से परेशानी थी जिसको देखते हुए अब रेडियो और टीवी चैनलों की ओर शिक्षा विभाग जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।– असगर समून, प्रमुख सचिव, शिक्षा विभाग। गौरतबल हो कि इससे पहले घर बैठे पढाई के लिये शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा के बारे में प्रयास किया जा रहा है ये कह चुके हैं और इसके बारे में बच्चों को फ्री टू एयर डीटीएच चैनलों की मदद से लेक्चर देने की तैयारी पूर्ण हाेे चुकी है। कोरोना महामारी के चलते पिछले चार माह सेे बन्द पडे शिक्षण संस्थान, अभी खुलते नजर नहीं आ रहे हैं परन्तु ये बात तो तय है कि बेरोजगारी के दौर में नया अध्याय यहीं से जोड रहा है जब ऑनलाइन होती व्यवस्था में, शिक्षक से लेकर जागरूक अभिभावक भी परेशान है पर सरकार इसी कार्य को और आगे बढाने की तैयारी मेें लगी हुई है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply