सक्षम मेरठ प्रांत का अधिवेशन हुआ संपन्न दिव्यांगों की संख्या से संगठन में मजबूती दी दिखाई।

IMG 20240218 WA0008

सत्यम् लाइव, मेरठ: आज दिनांक 18 फरवरी 2024 को सक्षम मेरठ प्रांत का प्रांत अधिवेशन सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड चौराहा मेरठ में संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो सक्षम के पदाधिकारी व दिव्यांगजन उपस्थित थे सक्षम राष्ट्रीय दिव्यांग जनों का एक राष्ट्रीय संगठन है और दिव्यांगों की सेवा , रोजगार,सवालमब दिव्यांगों को जागरूकता में दिव्यांगों की शिक्षा व्यवसाय में हमेशा निस्वार्थ सेवा करता है।

आज के प्रांत अधिवेशन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश प्रांत के सचिव श्रीराम कुमार मिश्रा एडवोकेट, मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष श्री मुकेश रस्तोगी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और विस्तार पूर्वक सक्षम के विषय में जानकारी दी की सक्षम समय-समय पर क्या-क्या कार्य करता है और दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि हमारे से जो भी बन पड़ेगा हम दिव्यांगों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इसी बीच में सक्षम मेरठ प्रांत के प्रांत सचिव डॉ मुरली सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो आज हमें इस अधिवेशन में दिव्यांगों की संख्या दिखाई दे रही है उससे मैं अत्यंत खुश हूं।

भविष्य में यह भी आश्वासन दिया कि संगठन में दिव्यांगों की भागीदारी करीब 50% होनी चाहिए जिससे दिव्यांगजन संगठन में भागीदारी कर- कर अपने पैरों पर खड़े होंगे और सभी रोजगार पर ध्यान देंगे और अपनी शिक्षा दीक्षा समाज के लिए आर्थिक मजबूती कर -कर देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे और खेलकूद में भी विशेष रूप से हिस्सा लेंगे जिससे दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण होगा भविष्य में प्रांत के 14 जनपदों में कार्यकारिणी का गठन व संगठन का विस्तार किया जाएगा अप्रैल माह से जून माह तक एक विशेष अभियान के द्वारा संगठन को मजबूत किया जाएगा और समस्त जनपदों में कार्यकारिणी तैयार की जाएगी ।

इस मौके पर श्रीराम कुमार एडवोकेट प्रांत से सह सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि अप्रैल माह जून और मैं में एक टीम बनाकर हम विशेष रूप से जनपदों को तैयार करेंगे जिससे संगठन मजबूत होगा और दिव्यांगों की जो भी समस्याएं दिखाई दे रही है उससे से मजबूती मिलेगी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में दिव्यांग जनों की पेंशन उत्तर प्रदेश सरकार करीब ₹1500 करने जा रही है जिसमें संगठन की अहम भूमिका रही है और दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा इस मौके पर जनपद गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष जयराम प्रजापति ने अपने संबोधन में दिव्यांगों के प्रति किस तरह की सोच और किस तरह का कार्यक्रम हमें तैयार करना है ।

Ads Middle of Post
Advertisements

उसे पर विशेष रूप से एक प्रोजेक्ट के रूप में समस्त दिव्यांगों में कार्यकर्ताओं को समझाया और हमें किस तरह से दिव्यांगों को सपोर्ट करना है क्या-क्या उनके साथ कार्य करना है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की सभी ने उनकी सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के कार्य कर्मों को प्रत्येक जनपद में दिव्यांगों के संगठनों के साथ साझा किया जाएगा ।

इस मौके पर कुलदीप गुप्ता प्रांत कोषाध्यक्ष, श्री हरि ओम शर्मा, श्री बृजेश कुमार जिला अध्यक्ष मेरठ, श्री संजीव शर्मा जिला सचिव मेरठ, श्रीमती कादंबरी कौशिक प्रांत प्रमुख महिला मोर्चा, सुंदर पाल खत्री एडवोकेट युवा प्रमुख मेरठ प्रांत, श्रीमती कादंबरी कौशिक प्रांत सह प्रमुख महिला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री पंकज मंगल कुष्ठ बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख मेरठ प्रांत, श्री अनिल गुप्ता कार्यालय प्रमुख मेरठ प्रांत आदि मौजूद थे

संवाददाता: मुरली सिंह, दिल्ली

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.