आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं में बाटी गई सिलाई मशीनें

0
2
WhatsApp Image 2020 07 18 At 11.11.32 AM Scaled

सत्‍यम् लाइव, 17 जुलाई 2020, दिल्‍ली।। दिल्‍ली में शाहदरा क्षेत्र के सबोली वार्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर और सबोली वार्ड के निगम पार्षद हरिप्रकाश बहादुर ने निगम द्वारा दी गयी सिलाई मशीनो को, गरीब आयवर्ग की महिलाओं तथा विधवाओं को दिया गया। जिससे की वे आत्मनिर्भर हो सकें।

WhatsApp Image 2020 07 18 At 11.11.31 AM 1 1

स्‍ववित्‍त के लिये महिलाओं के लिये इससे सस्‍ता और सरला व्‍यापार करने योग्‍य नहीं कहा जा सकता है। सिलाई मशीन से अपने घर के कार्य को पूर्ण करने के बाद, अपने घर ही बैठकर, अपनेे परिवार के पालन पोषण के कुछ उपाय कर सकती हैं ये सबसे सरल और सस्‍ता इसी कारण से कहा जा सकता है कि अपने घर की देखभाल भी घर पर ही रह कर करती रहती हैं।

Ads Middle of Post
Advertisements
WhatsApp Image 2020 07 18 At 11.11.32 AM 1

इस आत्‍मनिर्भरता अभियान में, मण्डल अध्यक्ष सुरेंदर राजपूत, महामंत्री विकास पुंडीर, रामगोपाल कश्यप, जयभगवान कश्यप, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

सुनील शुक्‍ल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.