सत्यम् लाइव, 19 मार्च 2023, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मेरठ रोड पर स्थित मोरटा गांव में ऋषिभाँचल जैन मंदिर में कल दिनांक 19 मार्च 2023 को श्री ऋषिभाँचल जैन तीर्थ में श्री 1008 ऋषभदेव भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में भव्य गजरथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम परम पूज्य मां श्री कौशल जी के सानिध्य में किया गया।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण श्री सुनील जैन, दीप प्रज्वलन श्री आर सी जैन, जिनवाणी स्थापना श्री राकेश जैन एवं मंगल कलश स्थापना श्री हेमचंद जैन द्वारा किया गया । रथयात्रा में श्री जी को राजेश जैन जी लेकर रथ में बैठे। डी के जैन जी रथ में सारथी बने एवं संयम जी ने कुबेर की बोली ली । पूज्य मां श्री कौशल जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैन धर्म ऋषभदेव से प्रारंभ हुआ, यह ध्यान प्रधान धर्म है । सभी को जीवन में ध्यान की प्रधानता को समझते हुए इसे अपने जीवन में अंगीकार करना चाहिए।
संवाददाता – राहुल वशिष्ठ, गजियाबाद
Leave a Reply