सत्यम् लाइव, 21 फरवरी, 2021, नई दिल्ली। श्री श्याम सहारा मंडल इन्द्रप्रस्थ विस्तार के तत्वावधान में 19वाँ श्री श्याम महोत्सव 2021, रविवार 21 फरवरी 2021 को इन्द्रप्रस्थ विस्तार में विशाल एवं भव्य रूप से मनाया गया। मंडल के संरक्षक श्री तरुण गुप्ता जी एवं श्री संजीव गुप्ता जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल द्वारा श्री श्याम महोत्सव को एक अलग तरह एवं भव्य रूप से मनाया गया।
श्री श्याम महोत्सव में सर्वप्रथम बाबा श्याम की ज्योत मंडल की प्रधान श्री मुकेश गुप्ता, महामंत्री श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री मनीष बंसल, इस महोत्सव के मुख्य संयोजक श्री आर.के. शर्मा, संयोजक श्री अमित शर्मा एवं विपिन मित्तल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रज्जवलित की गई। तत्पश्चात् भजन गायक सर्वश्री मनीष शर्मा एवं अन्नतहरिदासी सुश्री मीनू शर्मा द्वारा श्याम भजनों से बाबा श्याम की रिझाया गया। जिसकी सभी श्याम भक्तों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। मंडल के प्रचार मंत्री श्री अजय आनन्द ने बताया इस बार करोना महामारी को देखते हुए 51 दम्पतियों ने श्री श्याम प्रभु का 56 भोग लेकर मुख्य द्वार से मंच तक 56 भोग शोभा यात्रा की।
इस अवसर पर मंडल की स्मारिका ”श्री श्यामामृत“ का विमोचन भी किया गया। मंडल के प्रधान श्री मुकेश गुप्ता (पूजा) जी ने बताया कि इस उत्सव में करोना महामारी को देखते हुए एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सेनेटाइजर का प्रबन्ध कर सभी श्याम भक्तों को दो गज की दूरी पर बैठाया गया। सभी श्याम भक्तों को माक्स भी दिये गए। महामंत्री श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जी ने बताया कि बाबा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 18 फरवरी को श्री श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार व मन्दिर को खुबसुरती के साथ सजाया गया तथा एक विशाल भंडारे एवं संकीर्तन का आयोजन प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर, मधु विहार में आयोजित किया गया था।
संवाददाता
Leave a Reply