दिल्‍ली एजुकेशन डायरेक्‍टर केे ट्रांसफर पर सिसोदिया नाराज

0
1
Manish Sisodia

सत्‍यम् लाइव, 25 जुलाई 2020, दिल्‍ली।। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली सरकार के सात आई.ए.एस. अधिकारियों का, अंडमान-निकोबार तथा चंडीगड़ ट्रांसफर कर दिया है। दिल्ली से जाने वाले अधिकारियों में, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर विनय भूूषण जी का नाम शामिल है। इस पर गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए अपनी नाराजगी व्‍यक्त की तथा साथ ही दिल्‍ली के गरीब बच्‍चों की शिक्षा को लेकर परिणाम और सुधारने की बात कही।

सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत नतीजे आने के एक हफ्ते के अंदर दिल्ली के शिक्षा निदेशक को केंद्र सरकार ने अंडमान ट्रांसफर कर दिया। सिसोदिया ने कहा कि अमित शाह जी! क्या यह दिल्ली के गरीब बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की सजा है? गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं ली। शिक्षा सत्र (मार्च 2020-21) के लिए शिक्षा निदेशक विनय भूषण के तबादले पर रोक लगाने की मांग की है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं क्लास के नतीजे इस बार 98 प्रतिशत रहे हैं। मैं अधिकारियों और शिक्षाविदों की टीम के साथ यह रणनीति बनाने में जुटे हुए थे कि आने वाले वर्षों में सरकारी स्कूलों में एक भी बच्चा फेल ना हो। अधिकारियों व शिक्षकों के साथ मिलकर इसपर काम चल ही रहा था। तभी गृह मंत्रालय का एक आदेश आया, जिसमें लिखा था कि दिल्ली के शिक्षा निदेशक का दिल्ली से बाहर तबादला कर दिया गया है।

Ads Middle of Post
Advertisements

सुनील शुक्‍ल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.