सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने “नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान” यात्रा का किया आगाज़ ।

C1372083 E85a 490a B7ef 84ed03881cf4

सत्यम् लाइव, 30 जनवरी 2023, (दिल्ली)।। देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से “नफरत छोड़ो संविधान बचाओ” यात्रा की शुरुआत की गई। यात्री पैदल मार्च करते हुये दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचे और आम सभा का आयोजन भी किया । सभा को संसद सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख गणमान्यों ने संबोधित कर सभा में पारित प्रस्तावों को अपना पुरजोर समर्थन दिया।

07740d10 B75c 4864 Abed 0ebe71baddbe

इस अभियान में मुख्य तौर पर जो प्रस्ताव रखे गए, वें रहे महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होना और संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होना साथ ही संविधान के लिए लड़ो और भारत जोड़ो यह कुछ मुद्दे इस अभियान के अंतर्गत रहे जिसकी मेजबानी सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर ने की।

Aa9af331 9884 4217 A478 4b0868219eb3

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री बहन मेधा पाटकर ने अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडियन फेडरेशन स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता को मंच साझा किया, साथ ही उनको फूल माला से सम्मानित भी किया ।

Ads Middle of Post
Advertisements

वीडियो न्यूज़ देखने के लिए क्लिक करें:

संवाददाता – योगेश कश्यप

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.