
सत्यम् लाइव, 30 जनवरी 2023, (दिल्ली)।। देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से “नफरत छोड़ो संविधान बचाओ” यात्रा की शुरुआत की गई। यात्री पैदल मार्च करते हुये दिल्ली के जन्तर मंतर पर पहुंचे और आम सभा का आयोजन भी किया । सभा को संसद सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख गणमान्यों ने संबोधित कर सभा में पारित प्रस्तावों को अपना पुरजोर समर्थन दिया।

इस अभियान में मुख्य तौर पर जो प्रस्ताव रखे गए, वें रहे महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एकजुट होना और संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होना साथ ही संविधान के लिए लड़ो और भारत जोड़ो यह कुछ मुद्दे इस अभियान के अंतर्गत रहे जिसकी मेजबानी सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर ने की।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री बहन मेधा पाटकर ने अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडियन फेडरेशन स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता को मंच साझा किया, साथ ही उनको फूल माला से सम्मानित भी किया ।
वीडियो न्यूज़ देखने के लिए क्लिक करें:
संवाददाता – योगेश कश्यप
Leave a Reply