सत्यम् लाइव, 7 जनवरी 2023 उप्र।। नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी से सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम और बोनी कपूर समेत कई कलाकारों ने मुलाकाल की। इस मीटिंग में सुनील शेट्टी वो दर्द आज फूट पड़ा जो जनता सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्मों के वॉयकॉट का शोर मचा रखा है। उन्होंने कहा कि हम लगभग 90 प्रतिशत लोग ड्रॉग्स नहींं लेते हैं और न ही पूरा दिन गलत काम करते हैं।
सुनील शेट्टी जी ने माना कि कुछ लोग गलत कर सकते हैं परन्तु हम सब गलत नहीं है ये जो वॉयकॉट करने का नारा चल रहा है उसके मुझे बहुत तगलीफ हुई। ये सब हम सबको मिलकर कैसे हटाया जा सकता है। इस पर हम सबको काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर चल रहा है वॉयकॉट करने का उसे कैसा रूका जाये? इस पर भी हम सबको विचार करना होगा। हमने बार्डर जैसी फिल्में भी दी हैं।
जनता जो सोशल मीडिया पर फिल्म इंड्रस्टी का विरोध कर रही है उसमें वो लगातार हो रहे बलत्कार, चोरी, समाज में फैलती चरित्रहीनता, गानों में गन्दे सीन, गन्दे-गन्दे गाने या अन्य उन सभी का विरोध कर रही है जो समाज को लगातार विकृति ला रहे हैं। इससे पहले भी कई बार विरोध का सामना करती चली आ रही ये फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ ड्रग्स के कारण विरोध नहीं हो रहा है बल्कि समाज बदलते गन्दे परिवेश को निमंत्रण जो फिल्म इंडस्ट्री ने दिया है उसके कारण विरोध चल रहा है।
60 साल हीरो 20 साल का बनकर वो दृश्य करता है जिसके सोच मात्र से बुद्धिमान कोई भी व्यक्ति स्वयं से नफरत करने लगता है। इन सारे ही विरोध के विषयों पर सुनील शेट्टी ने कोई भी अपना विचार प्रकट नहीं किया है। सात सुरों से शास्त्रीय संगीत को पश्चिमी संगीत तक के सफर को परिवर्तन का नाम वही दे सकता है जिसे सप्त सुरों के संगीत की शक्ति का ज्ञान न हो।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply