सत्यम् लाइव, 12 मार्च 2023, गाजियाबाद । गाजियाबाद यातायात पुलिस के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रहीस अहमद ने अपने हमराह हेड कांस्टेबल सचिन कुमार के साथ गाजियाबाद के मेरठ रोड पर मोरटा गांव के पास हम तुम तिराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के उचित धाराओं में चालान किए गए।
गाजियाबाद के मेरठ रोड पर राजनगर एक्सटेंशन के पुल से दुहाई तक की दूरी करीब 3 से 4 किलोमीटर की है और इस बीच करीब 6 तिराहे हैं | लेकिन राजनगर एक्सटेंशन से लेकर दुहाई तक के बीच में कहीं भी आपको यातायात पुलिस का कोई भी जवान नजर नहीं आएगा और ना ही इस बीच किसी भी यातायात पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाती है जबकि मेरठ रोड पर कई प्रसिद्ध स्कूल और कॉलेज आते हैं। पहले यहां पर राजनगर एक्सटेंशन से दुहाई के बीच में टी.एस.आई की ड्यूटी लगाई जाती थी ।
परंतु पिछले कई माह से यहां पर किसी भी टी.एस.आई की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है | इसी महीने में टी.एस.आई रईस अहमद की राजनगर एक्सटेंशन से दुहाई तक ड्यूटी लगाई गई है. मोरटा गांव के पास हम तुम तिराहा एक व्यस्त चौराया है और हम तुम रोड पर करीब 5 स्कूल और कॉलेज भी हैं जिसकी वजह से यहां पर स्कूल की गाड़ियों का आना जाना भी लगा रहता है और हम तुम रोड पर एक धर्म कांटा होने की वजह से ट्रकों की लंबी कतार आए दिन लगी रहती है।
जिसकी वजह से हम तुम तिराहे पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है और मोरटा गांव के सामने कोई भी कट नहीं होने के कारण मोरटा गांव से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन गलत दिशा में वाहन चलाकर हम तुम रोड की तरफ जाते हैं जिनकी वजह से हम तुम तिराहे पर जाम लग जाता है और गलत दिशा में दोपहिया चलाने वाले वाहन हेलमेट का प्रयोग भी नहीं करते हैं| ऐसे ही गलत दिशा में वाहन चलाने वालों और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ना लगाने वालों के खिलाफ और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ टी.एस.आई. रईस अहमद ने अपने हमराह हेड कांस्टेबल सचिन कुमार के साथ चालान किए.
संवाददाता :राहुल वशिष्ठ
Leave a Reply