सत्यम् लाइव, 26 अगस्त 2020, दिल्ली।। इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई और नीट परीक्षा में अब बेहद कम दिन बचे हैं। जेईई की परीक्षा एक सितंबर से लेकर छह सितंबर के बीच आयोजित होगी। जबकि, नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। अगर अभ्यार्थी इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनको परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश नहीं मिलेगा।वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि दोनों परीक्षाएं तय समय पर होंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इन दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए राज्यवार परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों 570 की जगह 660 किए गए हैं जबकि, नीट के केंद्र 2,846 से बढ़ाकर 3,843 कर दिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा के लिए आठ शिफ्ट तय थीं, जिन्हें 12 किया गया है। वहीं, प्रति पाली अभ्यर्थियों की संख्या घटाकर 1.32 लाख से 85,000 कर दी गई है। जेईई मेन के लिए जारी हो चुका है एडमिट कार्ड जेईई मेन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हो चुका है। जबकि, नीट के लिए प्रवेश पत्र जारी होना बाकी है। एनटीए ने जेईई के प्रवेश पत्र जारी करते हुए कहा था कि करीब 99 फीसदी अभ्यार्थियों को उनका चुना हुआ परीक्षा केंद्र दिया गया है। इस साल जेईई मेन के लिए 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख अभ्यार्थी पंजीकृत हैं। ये दोनों ही परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आयोजित होंगी। अभ्यर्थियों के लिए हॉल में प्रवेश द्वार और परीक्षा के बाद निकासी द्वार अलग-अलग रखा जाएगा। दस अहम दिशानिर्देश
- सभी अभ्यार्थियों को मास्क और ग्लब्स पहनकर परीक्षा देनी होगी।
- हर अभ्यर्थी को सेल्फ डिक्लरेशन देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है।
- छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोने होंगे।
- घर से पारदर्शी बोतल में पानी लाना होगा। खुद का सैनिटाइजर भी लाना होगा।
- नीट परीक्षा के दौरान हर परीक्षा हॉल में सिर्फ 12 अभ्यार्थी ही बैठेंगे।
- जेईई परीक्षा में एक-एक सीट छोड़कर अभ्यार्थियों को बिठाया जाएगा।
- परीक्षार्थियों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनानी होगी।
- अभ्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ का थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान नापा जाएगा।
- अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में नये मास्क और ग्लब्स दिए जाएंगे।
- हर परीक्षा केंद्र को परीक्षा से पहले ठीक से सैनिटाइज किया जाएगा।
सुुनील शुुुुक्ल
Leave a Reply