
सत्यम् लाइव, 26 जनवरी 2023, दिल्ली।। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को देश भर मे 74वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया है। इसी क्रम में सेंट साईं मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग दिल्ली द्वारा देश का 74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । साथ ही बसंत पंचमी का पर्व भी आज होने के कारण विद्या की देवी सरस्वती का भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया ।


जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़े हर्ष उल्लास और बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा पारंपरिक नृत्य करके और देश भक्ति गाना गाकर गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही बसंत पंचमी का पर्व भी आज ही के दिन होने के कारण स्कूल में वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा पूजा पाठ, हवन का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्या की देवी सरस्वती का आह्वान किया गया ताकि सभी बच्चों को और समाज के हर वर्ग को सही ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त सके।

विशेष संवाददाता, दिल्ली
Leave a Reply