सत्यम् लाइव, 23 फरवरी 2023, नई दिल्ली । ताजा मामला थाना सनलाइट से संबंधित है पीड़ित सरदार सुमित सिंह ने ACP सब डिवीजन लाजपत नगर जय नारायण को अपनी शिकायत दी कि उनके साथ सनलाइट थाने के पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।
इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी जय नारायण ने SHO सनलाइट को दिशा निर्देश दिया कि मामले को संज्ञान में ले और शिकायतकर्ता के शिकायत का निवारण करें।
पुलिस की सूझबूझ और तत्परता के द्वारा यह मामला मात्र 24 घंटो में ही निवारण हो गया। और शिकायतकर्ता को न्याय मिला।
जिस पर सरदार सुमित सिंह ने ए सी पी लाजपत नगर का धन्यवाद अदा किया और साथ में सरदार सुमित सिंह अपने एनजीओ अध्यक्ष मनोज सिंह उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार, महासचिव अरविंद, सचिव राजू कुमार साह और मीडिया पदाधिकारी विशाल, हिना खान के साथ नीतीश नारंग बधाई देने पहुंचे।
विशेष संवाददाता, सत्यम् लाइव