सत्यम् लाइव, 25 जनवरी 2023, दिल्ली।। नेपाल में भूकम्प के झटके ने सबको हिला दिया। यह धरती की हलचल दिल्ली एनसीआर, उप्र तथा चीन के शिक्वान्हे समेत दक्षिण पश्चिम तक महसूस की गयी।
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था और रेक्टर स्केल भी 5.8 की तीव्रता के साथ थी। उत्तराखंड के पास नेपाल के दिपायल सिलगढ़ी के पास स्थित गोत्री-बजुरा इलाके में मंगलवार 24 जनवरी 2023 को 5.8 तीव्रता का भूकंप झटके बताये गये।
भूकंप का झटका इतना तेज था कि दिल्ली.के साथ-साथ उत्तर भारत भी कांपा। चीन के शिक्वान्हे समेत दक्षिण-पश्चिम इलाके तक देखने को पर भी बताया जा रहे इसका कारण एक है कि जब भी नेपाल में भूकंप आता है तो भारत की जमीन हिल जाती है इसकी वजह पड़ोसी हिमालयी देश है और उसके नीचे मौजूद दो टेक्टोनिक प्लेटों के कारण ही ये हलचल दूर तक जाती है।
सुनील शुक्ल