सत्यम् लाइव, 14 अप्रैल 2020, नई दिल्ली | नोवेल कोरोना महामारी को लेकर भारत के प्रधानमंत्री ने चिन्ता जताते हुए कहा कि आप सभी ने बडे धैर्यता से इस लडाई को लडा। हॉट स्पॉट पर कडी नजर होगी कठोर कदम उठाने होगें। कोरोना पर लॉकडाउन 3 मई 2020 दिन रविवार तक बढाया गया है। हाॅॅॅट स्पॉट न होने पर 20 अप्रैल 2020 तक कडी निगरानी में होगें अगर हॉट स्पॉट बने तो 20 अप्रैल 2020 तक कुछ गतिविधियॉ की जा सकेगीं। कल इस पर नई गाईड लाइन पेश की जायेगी। कुछ सिद्धान्त के साथ नौकरी से न निकालने का अनुरोध। देश के सभी सहयोग कर्मी का सहयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही आप सभी को अपने घर पर ही रहकर अपने आप को स्वस्थ रखने के लिये भी कहा।