सत्यम् लाइव, 30 जून, 2020, दिल्ली।। चीन के पेइचिंग के वैज्ञानिकों ने एक नये नस्ल का फ्लू क लक्षण सुअर के अन्दर पाया गया है जो कोरोना वायरस की तरह ही महामारी का रूप धारण कर लेता है। शोधकर्ताओं को डर सता रहा है कि यह वायरस और ज्यादा म्यूटेट होकर आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है अत: ये वायरस दुनिया भर मेें आसानी से फैल सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि चूंंकि ये वायरस नया है अत: प्रतिरोधक क्षमता हर व्यक्ति की इसकी अपेक्षा कम होगी और यह वायरस A/H1N1pdm09 अब हर साल लगने वाली फ्लू वैक्सीन के अंतर्गत आता है। चीन में जिस फ्लू के वायरस की पहचान हुई है, वह वर्ष 2009 के स्वाइन फ्लू की तरह से है लेकिन उसमें कुछ बदलाव भी पाया गया है। इस वायरस से अभी तत्काल कोई खतरा नहीं है लेकिन हमें इस पर कड़ी नजर रखनी होगी। नया वायरस G4 EA H1N1 को नये स्वान फ्लू कहा जा रहा है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply