आगरा, शरद शर्मा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत प्रभा हॉस्पिटल के समीप आगरा एनक्लेव कॉलोनी में कल शाम चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
आगरा एनक्लेव कॉलोनी निवासी संदीप पवार जिनके पास पारले कंपनी की एजेंसी है, तथा तथा उनके यहां काफी संख्या में कर्मचारी भी कार्य करते हैं, जो अपने वाहन एजेंसी के बाहर सड़क के किनारे खड़े कर देते हैं। कल शाम को मोटरसाइकिल सवार दो युवक कॉलोनी के अंदर चक्कर लगा रहे थे तथा एजेंसी के बाहर खड़ी गाड़ियों के पास से ललित नाम के कर्मचारी की अपाचे मोटरसाइकिल मौका देखकर उठा कर ले गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ऐसा लगता है जैसे चोरों को पुलिस का तथा कानून का कोई भय है ही नहीं।
Leave a Reply