
मौसम ग्रह नक्षत्रों के आधार पर बताया जाना, भारतीय ज्योतिषी गणित का आधार है।
सत्यम् लाइव, 4 मई 2020, दिल्ली।। अभी 10 तारीख तक तो ऐसे ही मौसम में उठापटक चालू रहेगी। अत: अपनी दिनचर्या को वैसे ही अपना लेने से स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल सुबह, शाम तेज बारिश के आसार, दिन में निकल सकती है धूप रविवार को मौसम ने पलटी मारी। रविवार की सुबह मेरठ से लेकर पश्चिमी यूपी सहित दिल्ली में हल्की बारिस हुई और दोपहर में तेज धूप निकली। साेेेेेेमवार और मंगलवार दिल्ली के साथ यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका हैं। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफतार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी यूपी में बारिश एवं आंधी का सिलसिला रुक-रुककर 10 मई तक चलेगा। इस दौरान गर्मी न के बराबर होगी। बारिश-आंधी का दौरेे के आसार कुछ इस प्रकार बताये जा रहे हैं 4 मई और 5 मई को मध्यम या भारी बारिश होने की आशांका जताई गयी है साथ 6 मई और 7 मई को मौसम साफ रह सकता है, लेकिन 7 मई और 8 मई तक दिल्ली सहित एनसीआर और पश्चिमी यूपी में फिर से मध्यम या तेज बारिश के साथ आंधी के आसार भी बन रहे हैं। आगे आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मिलाजुला मौसम रहने के आसार हैं परन्तु 10 मई के बाद गर्मी भी अपना प्रचण्ड रूप धारण कर सकती है।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply