सत्यम् लाइव, 9 जनवरी 2023, उत्तर प्रदेश।। नव निर्मित पंचायत भवन के निर्माण की जांच करने पहुॅचें देवारिया जिले के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सदर विकासखण्ड के ग्राम बरवां उपाध्याय में पाया कि भवन में लगा हुआ सारा माल बेकार है। निर्माण में इस तरह का माल लगाया गया है कि डीएम साहब के हाथ लगते ही खिड़की हाथ में आ गयी। तत्काल ही उन्होंने पंचायत के सचिव को निलंबित कर दिया। साथ ही कहा कि लूटा है तो अब जेल जाओ।
देवरिया जिले के बरवां उपाध्याय गांव में बनाये गये इस पंचायत भवन में वर्ष 2020 में 10 लाख 71 हजार का खर्च आया था। घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण 2 साल में पंचायत भवन का हाल बहुत खराब हो चुका है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी।
शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह बरवां उपाध्याय गांव पहुंचकर जब जांच की तो पता चला कि पूरे भवन में सामग्री घटिया लगी है पूरे भवन का प्लास्टर टूट रहा है खिड़की पूरी तरह उखड़ चुकी है। शौचालय की दशा बहुत ज्यादा खराब है और बिजली का वायरिंग के नाम सिर्फ धोखा है वो भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जांच के लिए तकनीकी कमेटी भी गठित कर दी है। मौके पर ही एडीओ पंचायत तथा पंचायत सेक्रेटरी को भी कड़ी फटकार भी लगाई।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply