सत्यम् लाइव, 9 जनवरी 2022, दिल्ली।। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आप मास्क पहनेगें तो लॉकडाउन नहीं लगायेगें। सोशल डिस्टेशिंग को बनाये रखें। यदि आप सब इन नियमों का पालन करते रहेगें तो लॉकडाउन नहीं लगायेगे। मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा कि केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है और केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हम सब कोरोना से फिर से समाप्त कर लेगें। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाया तो जाकर वैक्सीन लगवा लीजिए।
स्वयं स्वीकार करते हुए कहा कि वैकसीन लगवाने से ऐसा नहीं है कि आपको कोरोना नहीं होगा परन्तु यदि आपको कोरोना होगा तो आपकी जान का खतरा कम होगा। अपनी बात प्रारम्भ करते हुए कहा कि मुझे भी कोरोना हुआ परन्तु सारे ही नियम का पालन करते हुए आप आपकी सेवा करने के तत्पर हूॅ। आप लोगों की बहुत दुआऐं मिलीं। जिसके कारण पूर्ण रूप से स्वस्थ हूॅ।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply