सत्यम् लाइव, 5 अगस्त 2020, दिल्ली।। बरसात का मौसम आते ही लोगो के साथ इस धरातल पर मौजूद सभी जीव जंतु खुसी से झुम उठते है। चारो तरफ हरियाली और साथ में सावन का महिना मन मोह लेता है। लेकिन जब बरसात अपने साथ खुशहाली के और कई सारी परेशानी भी लेकर आती है। इस समय भारत के लगभग सभा राज्यों में बाढ़ की स्थिती अपने रौद्र रूप से गुजर रही है। बाढ़ से सबसे ज्यादा असम ,बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मुम्बई है और राज्यों में लगातार बारिश हो रही है और लगातार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गीरने की भी खबरे आ रही है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना के क्षेत्र के पिलूई गांव में गुरूवार की सुबह घर से बाहर शौच करने गए किशोर समेत तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। तीनों को स्थानीय ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर ले जाया गया। जहां पर एक किशोर को मृत घोषित कर दिया और बाकि को प्राथमिक उपचार कर के घर वापिस भेज दिया । इस क्षेत्र में लगातार सुबह से झमाझम बारिश हो रही थी और यह लगातार शाम तक बारिश होती रही । मरने वाला व्यक्ति पिलूई गांव का निवासी शंकर राजभर (21) पुत्र सुखी राजभर, जिवजी (18) पुत्र स्व रामनाथ राजभर , और बादल राजभर (16) शौच करने बाहर गये थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गए। इस दुखद सूचना मिलते ही परिजनोें में कोहराम मच गया। गांव के लोगो से मालूम चला की मृतक विजय शंकर की शादी एक वर्ष पहले ही खेजूरी थाना क्षेत्र के जीगीरीसड़ निवासी बजरंगी राजभर की पुत्री कुमारी कंचन से हुई थी। तो दुसरी तरफ उसी समय पिलूई गांव के निकट असना गांव में एक किराना दुकान पर आकाशीय बिजली गिरी पर यहा कोई नुकसान नहीं हुआ ।
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.