यूरोप में टमाटर के बीज की कीमत सोने से ज्यादा

0
6
20 July Tomato Nervous System

सत्यम् लाइव, 2 जुलाई 2023, दिल्ली।। भारतीय धरा पर है जिस पर देवता भी जन्म लेने को तरसते हैं इस धरा पर अन्न मुफ्त बॅटा जाये ये कभी समझ में नहीं आता है परन्तु अभी मात्र टमाटर की बात करें तो 1 बीज से 20 किलो टमाटर उत्पन्न होता है। हर टमाटर में कम से कम 50 बीज निकलते हैं परन्तु आज टमाटर का भाव जब दिल्ली में 100 रूपये से लेकर 120 रूपये प्रतिकिलो बीक रहा है

तब इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। टमाटर की इतनी महॅगी कीमत को समझने का प्रयास किया तो ज्ञात हुआ कि टमाटर का बीज स्पेशन समर सन टमाटर के प्रचार के साथ यूरोप में 3 करोड़ रूपये बेचा जा रहा है। जिस टमाटर के 1 बीज से 20 किलो टमाटर पैदा होता है उस टमाटर में अब बीज उत्पन्न ही नहीं होगा तब ये बीज भारत में भी किसानों को इन कम्पनियों से खरीदना ही पड़ेगा।

Ads Middle of Post
Advertisements

हरी धनिया 400 रुपये किलो और अदरक 300 रुपये किलो में बिक रही है परन्तु कृषि एवं मौसम विभाग के लोग अपनी नौकरी की चिन्ता करते हुए बता रहे है कि टमाटर सहित कई सब्जियों के तने काफी मुलायम होने के कारण यदि ये पानी में काफी समय तक डुबे रहें तो सड़ने लगते हैं वर्षा काफी होने के कारण खेतों में पानी भरा होने के कारण फसलों को निकालने में काफी समय लग रहा है जिसके कारण सब्जियांं खेतों में ही सड़ रही है या फिर जो उत्पन्न हैं उसके आवक में कम हुई है।

सुनील शुक्ल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.