सत्यम् लाइव, 6 अगस्त 2020, दिल्ली।। कहते हैं कि “तुलसी भरोसे राम के, निर्भय होकर सोय, अनहोनी होनी नहीं, होनी होए सो होए।।” एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाओं आती चली जा रही है और इन्सान है जिसने अपनी ज्योतिष गणित को अन्धविश्वास और आधुनिकता के बढावे को विश्वास मान रखा है हरियाणा के रोहतक में एएनआई के अनुसार यह भूकंप बीती रात 1.50 बजे आया। भूकंप के झटके महसूस किए गए। 5 अगस्त 2020 की सायं 5 बजे यही खबर नेपाल के दो स्थानों से आयी है नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पोर्ट विला के 187 किमी उत्तर में वानूआतू में बुधवार करीब 17:35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। इस कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उधर, नेपाल के ललितपुर जिले में शाम 4:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया और इसे ललितपुर जिले के बागलामुखी इलाके के आसपास महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply