सत्यम् लाइव, 12 अगस्त 2021, दिल्ली।। परिवहन विभाग में ताला लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री जी ने अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि परिवहन विभाग के इस दफ़्तर पर ताला लगाकर इसकी फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत की। अब आपको RTO दफ्तरों में जाकर वहां लाइनों में लगने की ज़रुरत नहीं है। लर्निंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट बनवाने जैसे परिवहन विभाग के सभी काम अब आप घर बैठे ऑनलाइन करवा पाएंगे।
अब आपको ऑफिस में भीड लगाने की आवश्यकता नहीं बल्कि डिजिटल इंण्डिया का ही एक हिस्सा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वयं पेश करते हुए ऑफिस में ताला लगा दिया अर्थात् वहॉ पर कोई बाबू नहीं होगा। आप मात्र ऑनलाइन के माध्यम से ही अपनी लाइसेन्स बनावा सकते हैं जबकि अपने भाषण में कहा कि जब आप ऑनलाइन फार्म भरोगे तो आपके घर पर एक व्यक्ति आयेगा और आपके कागज लेकर जायेगा साथ ही पूरा कराकर आपके घर पर देकर जायेगा। वो घर पर आने का पैसा यदि नहीं लेगा तो उसको पैसा कहॉ से मिलेगा? इस प्रश्न का उत्तर अभी मिलना शेष है। इससे भ्रष्टाचारी धटेगी ये भविष्य में गर्त में छिपा है क्योंकि मूल समस्या मानसिकता ठीक करने की है जो मात्र भारतीय शास्त्रों में वर्णित है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.