खूनी हाईवे पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, तीन लोगो की मृत्यु, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

IMG 20240110 WA0125

सत्यम् लाइव, 10 जनवरी 2024, आगरा: जनपद में आगरा मथुरा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अब खूनी हाईवे का रूप ले चुका है जहां आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा होना आम बात हो गई है। कुछ हादसों में लोग सिर्फ घायल होते है लेकिन कुछ दर्दनाक हादसों में अपनी जान गवां देते हैं।

1000112123

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही एक भीषण सड़क दुर्घटना में छः लोगो ने अपनी जान गवां दी थी, ऐसा ही दर्दनाक हादसा दिनांक 09/01/24 को देर शाम सिकंदरा थाने के सामने हुआ जिसमे तीन लोगो ने अपनी जान गवां दी तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

1000112121

जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रक रूनकता से सिकंदरा की तरफ आ रहा था, जिसने एक के बाद एक कई वाहनों में जोरदार टक्कर मारी जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तथा ट्रक की चपेट में आई एक मोटरसाइकिल धू धू करके जल गई। मौत बनकर दौड़ रहा ट्रक यही नही रुका, वहा से लगभग एक किलोमीटर तक वह ट्रक मार्ग में आने वाले सभी वाहनों को टक्कर मरता चला गया, जिसको आगे चलकर पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।

1000112125

घटना की जानकारी मिलने पर शहर के डीसीपी तथा एसीपी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस सेवा को सूचित करते हुए घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया तथा मार्ग पर लगा चुके जाम को खुलवाने का प्रयास किया गया।

Ads Middle of Post
Advertisements
1000112119

मीडिया से बातचीत के दौरान डीसीपी सिटी द्वारा बताया गया कि ट्रक चालक बदहवास स्थिति में था जिसको मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलने पर घायलों तथा मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए जिनका स्थिति को देखते हुए रो-रो के बुरा हाल हो गया।

इस घटना के बाद सवाल यह उठता है कि इस राजमार्ग पर आए दिन ऐसे भीषण हादसे होने का सिलसिला कब रुकेगा।

संवाददाता :शरद शर्मा

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.