सत्यम् लाइव, 17, अगस्त, 2020 दिल्ली।शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा नई शिक्षा नीति तैयार करने कमेटी के मुखिया वरिष्ठ वैज्ञानिक के.कस्तूरीरंगन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संसदीय कमेटी के मुखिया डा विनय सहत्रबुद्धे भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में इसके अलावा पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त सहित कई विवि के कुलपति भी संबोधित करेंगे। इस दौरान विवि के कुलपतियों के भी सुझाव लिए जाएंगे। नई शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बदलावों के अमल को लेकर सरकार पूरी ताकत से जुट हुई है। देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शिक्षाविदों का एक वर्चुअल सम्मेलन रखा गया है, जो दो दिनों तक चलेगा। इसकी शुरूआत 17 अगस्त से होगी। सरकार का मानना है कि नई शिक्षा नीति के उच्च शिक्षा में होने वाले बदलावों को विश्वविद्यालयों को ही अपनाना है। ऐसे में उन्हें इसे लेकर पूरी स्पष्टता रहनी चाहिए। एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी ( एआईयू) की अगुवाई में कुलपतियों के आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन का जो विषय रखा है, वह भारतीय विश्वविद्यालयों का कालाकल्प (री-इमेजिनिंग आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) रखा गया है।
मंसूर आलम