सत्यम् लाइव, 25 जून, 2020 दिल्ली।। आत्मनिर्भर की दिशा में चल रहे प्रयास को नया स्वरूप देने के लिये सार्थक कदम उठायें गये हैं, मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि इस दिशा में नवाचार और स्टार्टअप से जुड़ी सभी योजनाओं और पेटेंट को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए दो पोर्टल को लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से देश में नवाचार से जुड़ी जितनी परियोजनाओं चल रही हैं और जितने स्टार्टअप शुरू हुए है और जितने पेटेंट हो चुके है, उनकी सारी जानकारी इस पर उपलब्ध होगी। भारत को आत्मनिर्भर बनाने का जो लक्ष्य प्रधनमंत्री ने रखा है, इससे वह पूरा होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की दूसरी बड़ी सबसे बडी शिक्षा व्यवस्था में भारत का नाम आता है और हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस पोर्टल के बनने से न केवल छात्रों को बल्कि उद्योग जगत, व्यापारियों तथा किसानों आदि को भी फायदा होगा। किसानों को पता चलेगा कि उनके काम लायक किस तरह के नवाचार और स्टार्टअप शुरू हुए हैं। उद्योगपति इस पोर्टल को देखकर अपने हिसाब से किसी नवाचार योजना में पूंजी निवेश कर सकेंगे।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.