बेमौसम बरसात रूला सकती है सबको

89348579 199957804752067 8167285852746022912 N

क्‍या सच में भयावह हो सकता है ग्रहों का चरित्र?

सत्‍यम् लाइव, १६ मार्च २०१६ दिल्‍ली। हुई बेमौसम बरसात से भारत की अधिकांश हिस्‍सो की फसल चौपट हो रही है। ऐसा लग रहा है कि ये बरसात इस बार सब पर भारी पडने वाली है। हरदोई से अधिवक्‍ता अम्‍बरीश मिश्र से जब मेरी बात हुई तब उन्‍होंने बताया कि अब तक गन्‍ना तो ठीक है पर आम की बौर समाप्‍त होने की कगार पर है वहीं कानपुर देहात से गेहूॅ की फसल और सरसों की फसल खराब होने की खबर है। आलू केे लिये फतेहपुर में जमीन में ही रह जाने की खबर है। पंजाब, हरियाणा सहित राजस्‍थान से ऐसी ही फसल आने की सूचना प्राप्‍त हो रही है। भारतीय ज्‍योतिष शास्‍त्र इस विषय पर और भी ज्‍यादा भयावह परिणाम की ओर संकेत कर रहा है परन्‍तु भारत की इतनी बडी गणित को भारत के श्रीराम के बडे बडे भक्‍त ही अन्‍धविश्‍वास के नाम से प्रचारित कर रखा है अत: ज्‍योतिष शास्‍त्र का ज्ञाता चुप है परिणाम चाहे जो हो वैज्ञानिक भी इशारा कर रहा है कि भारतीय पर्यावरण के विरोध में हो रहे विकास का परिणाम खराब होने जा रहा हैै।

Ads Middle of Post
Advertisements

बेमौसम बरसात में

ओले का कहर भी रहा।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.