UP BED 2023 ONLINE ENTRANCE TEST FORM

0
22
IMG 20230315 0913391

सत्यम् लाइव, 15 मार्च 2023, नई दिल्ली ।। हर साल की तरह उत्तर प्रदेश ने इस साल भी बी एड में दाखिला लेने वालो के लिए प्रवेश परीक्षा आनलाइन फाॅर्म भरवाना शुरू कर दिया है। इस साल का बीएड प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को मिला है। प्रवेश परीक्षा के लिए एपलिकेशन फाॅर्म 10-02-2023 से शुरू हो चुका है। आवेदक बिना किसी विलम्ब शुल्क के साथ इस फाॅर्म को 5-04-2023 तक भर सकते है। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत से ज्यादा या मास्टर में 55 प्रतिशत होना चाहिए। जो आवेदक इस प्रवेश परीक्षा फाॅर्म को भरना चाहते है। वो विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अच्छे से एपलिकेशन फार्म के सूचना को पढ़ सकते है।

https://bujhansi.ac.in/

Ads Middle of Post
Advertisements

https://www.sarkariresult.com/2023/upbed-2023/

मंसूर आलम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.