उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ,60244 सिपाहियों की होंगी भर्ती

UP Police Constable Recruitment 2018 1

सत्यम् लाइव,24 दिसम्बर 2023,राहुल वशिष्ठ : उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ, 60244 सिपाहियों की होगी भर्ती. पुलिस की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होंगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 तक होगी, आवेदन में संशोधन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 तक होगी|

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में करीब 25 से 35 लाख आवेदन होने की उम्मीद है, 60244 पदों में से 24102 पद अनारक्षित है, ई.डब्लू. एस.( E.W.S) वर्ग के लिए 6024 पद, ओ.बी.सी (O.B.C) वर्ग के लिए 16264 पद,एस.सी (S.C) वर्ग के लिए 12650 पद और एस.टी (S.T) वर्ग के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. पुलिस भर्ती में 20% आरक्षण महिलाओं के लिए भी रखा गया है.आवेदन की फीस 400 रूपये निर्धारित की गई है|

इन पदों के लिए 12वीं पास (इंटर) की योग्यता मांगी गई है और इस भर्ती में पुरुषों की आयु 18 से 22 होनी चाहिए वहीं महिलाओं की आयु 18 से 25 वर्ष की होनी चाहिए. आरक्षण वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. सामान्य,ओ.बी.सी.और एस.सी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 से.मी और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए 152 से.मी होनी अनिवार्य है और एस.टी श्रेणी के पुरुषों की लंबाई 160 से.मी ओर महिलाओं की लंबाई 147 से.मी होना अनिवार्य है|

Ads Middle of Post
Advertisements

इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में पास होने के बाद शिक्षा के दस्तावेज और अन्य दस्तावेजों की सत्यापन के लिए और शारीरिक माप के लिए बुलाया जायेगा |

यू.पी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ओ.एम.आर सीट पर ऑफलाइन होगी अर्थात इस परीक्षा मैं ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आएंगे और सही उत्तर के सामने गोला लगाना होगा. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें कल 150 प्रश्न होंगे और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी.लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थीयों को शारीरिक टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 कि.मी की दौड़ और महिलाओं को 24 मिनट में 2.4 कि.मी की दौड़ लगानी होगी. इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आरक्षण का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश मूल निवासी को ही होगा.

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.