सत्यम् लाइव, 27 अप्रैल 2022, दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की साथ ही कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा कवच है और सभी योग्य बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में विशेष अभियान चलाने की जरूरत भी होगी। टीचर्स और माता-पिता इसे लेकर जागरूक रहें। हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा।
मोदी जी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल और ग्लोबल स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। उनके सुझावों पर हमें साथ हमें काम करना होगा। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोविड की स्थिति को लेकर बैठक की संक्रमण को शुरुआत में ही रोककर व बच्चों के टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने pre-emptive, pro-active व collective approach के साथ एकजुट होकर काम करने पर ज़ोर दिया।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply