सत्यम् लाइव ,13 जून 2023।। नई दिल्ली।। जापान में खेले गये जूनियर महिला हाॅकी एशिया कप में भारत की जूनियर महिला टीम ने यह खिताब अपने नाम किया। यह खिताब पहली बार जूनियर महिला टीम के नाम हुआ। इस खिताब को अपने नाम करने के लिए भारत की महिला जूनियर टीम ने फाइनल में साउथ कोरिया की टीम को पराजय करना पड़ा। साउथ कोरिया एक सफल टीम मानी जाती है। जिसे भारत की टीम ने फाइनल में साउथ कोरिया को 2-1से हराया। इस एशिया कप में सबसे ज्यादा मजबूत टीम साउथ कोरिया थी। जो कि यह टीम 4 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2012 में खेले गये मैच में अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया था जिसमें भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुॅची थी। लेकिन यह मुकाबला 2-5 से चीन के टीम ने अपने नााम किया।
मंसूर आलम
Leave a Reply