सत्यम् लाइव, 25 अप्रैल 2020, उत्तराखण्ड के देहरादून शहर की दुकानों पर छापेमारी के बाद आज चालान किये गये हैं। ये बाट माप विभाग के निरीक्षक अमित कुमार जी ने बताया कि शनिवार को जीएमएस रोड पर तराजू के सत्यापन न होने पर पॉच-पॉच हजार रूपये केे चालान काटे गये हैं इसमें प्रेमनगरी त्यागी मार्केट किशोरी लाल एण्ड सन्स, मै. बाई मोर प्रोविजन स्टोर, सुरेन्द्र चन्द्र सुभाष चन्द्र किराना स्टोर, गढवाल स्टोर, अम्बीवाला श्यामपुर सार्थक जनरल स्टोर का नाम शामिल है। गणपति मेडिकल स्टोर सौ और डेढ़ सौ एम.एल. बोतल में सेनेटाइजर की बिक्री कर रहा था। स्वागत सुपर स्टोर में, अरहर दाल के पैकेट पर कुछ लिखा नहीं थी।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.